
परिचय:-हवन में आहुति देते हुए शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं
बहसूमा। नव जीवन इंटर कॉलेज बहसूमा के प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ नये सत्र का प्रारंभ किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य श्री योगेश कुमार ने हवन पूजन कराकर नये सत्र का शुभारंभ किया तथा सभी बच्चों और अध्यापकों को सत्र की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सभी बच्चों को वर्ष के कार्यक्रमों पर विचार किया गया तथा सभी अध्यापक को और अभिभावको को आगामी सत्र के लिए तैयार होकर कार्य सुचारू रूप से संचालन करने की प्रेरणा दी गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से शिव शंकर राम, मनोज कुमार, दीपा सैनी, सत्येंद्र कुमार, दिनकर, राजवीर, गजेंद्र, मदन पाल, अरविंद, आदि समस्त अध्यापक व कर्मचारियों ने भाग लिया।