एसडीएम ने ईदगाह पर नमाज की तैयारियों का किया निरीक्षण



हापुड़ : ईद-उल-फितर के त्यौहार को लेकर ईदगाह पर होने वाली नमाज को लेकर एसडीएम ईला प्रकाश ने नपा प्रशासन के साथ ईदगाह का दौरा किया और वहां की सुरक्षा एवं सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। कल होने वाली ईद की नमाज के दौरान आने वाले नमाजियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने देने के लिए नपा प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए।वही निरीक्षण के दौरान एसडीएम ईला प्रकाश ने पुरानी चुंगी चौराहा पर स्थित ईदगाह के आसपास सफाई व्यवस्था,सड़क मार्ग की मरम्मत,जल निकासी और अन्य कार्यो का जायजा लिया। उन्होंने नपा प्रशासन को निर्देशित किया कि नमाजियों के लिए सभी सुविधाएं बेहतर होनी चाहिए,ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो। एसडीएम ने ईदगाह कमेटी के पदाधिकारियों से भी बात की और त्यौहार के दौरान होने वाली समस्याओं का निस्तारण कर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। सफाई व्यवस्था को लेकर उन्होंने नपा प्रशासन को सख्त निर्देश दिए और यह सुनिश्चित करने को कहा कि त्यौहार के दिन हर जगह साफ-सफाई बनी रहे।

Please follow and like us:
Pin Share