ईद की नमाज को लेकर बैनर-पोस्टर और माइक से अपील



हापुड़: ईद-उल-फितर के मौके पर जिले में शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए ईदगाह कमेटी ने महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। जिले में सड़क पर नमाज अदा करने की परंपरा को रोकने के लिए कमेटी द्वारा बैनर, पोस्टर और पंपलेट लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही माइक के जरिए भी लगातार अपील की जा रही है कि किसी भी हाल में सड़क पर नमाज नहीं पढ़ी जाए। वही शहर काजी मौलाना मोहम्मद असद काज़िमी ने इस बारे में बताया कि जिले की 52 मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की जाएगी। उन्होंने सभी नमाजियों से अपील की है कि वे मस्जिदों में ही नमाज अदा करें और किसी भी सार्वजनिक स्थान या सड़क पर नमाज नहीं पढ़ें। ईदगाह कमेटी के सेक्रेटरी डॉ.नजमुद्दीन हवारी ने बताया ईद की नमाज के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन और ईदगाह कमेटी के संयुक्त प्रयास से नमाज का आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से किया जाएगा और किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं।

Please follow and like us:
Pin Share