मेक्सिको में मादक पदार्थ तस्करों के ठिकाने पर मिले गोलियों से छलनी आठ शव

PU

मेक्सिको सिटी। पश्चिम मेक्सिको के अभियोजकों ने कहा कि उन्हें मादक पदार्थ तस्करों के कथित शिविर में आठ लोगों के गोलियों से छलनी शव मिले हैं। ये शव पश्चिमी राज्य मिचोआकान के कोटिजा शहर के बाहरी इलाके में बृहस्पतिवार को मिले। राज्य अभियोजक कार्यालय की ओर से कहा गया कि इन लोगों ने सैन्यकर्मी जैसी वर्दी पहन रखी थी। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह ऐसे दूरदराज के ग्रामीण शिविरों का इस्तेमाल प्रशिक्षण देने या अपहृत लोगों को रखने के लिए करते हैं।

Please follow and like us:
Pin Share