पत्रकारिता की आजादी पर हमला: पुलिस की मनमानी के खिलाफ पत्रकारों का जबरदस्त प्रदर्शन”

ककरौली थाने पर जुटे सैकड़ों पत्रकार, फर्जी मुकदमा वापस लेने का दिया अल्टीमेटम

**मुजफ्फरनगर प्रेस की स्वतंत्रता पर गंभीर प्रहार के रूप में उभरी ककरौली पुलिस की कार्रवाई ने पूरे जनपद के पत्रकारों को एकजुट कर दिया है। एक पत्रकार के खिलाफ दर्ज किए गए फर्जी मुकदमे के विरोध में सैकड़ों पत्रकारों ने ककरौली थाना घेरकर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। पत्रकारों ने पुलिस को रविवार तक का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी है कि यदि मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो सोमवार से बड़े स्तर पर आंदोलन शुरू होगा।*

*क्या है पूरा मामला*

*आपको बता दे कि क्या है पूरा मामला ककरौली थाना क्षेत्र के गांव कम्हेड़ा में एक बच्चे के अपहरण की सूचना मिली पत्रकार को मिली थी पत्रकार नूर मोहम्मद ने उस गाँव के संबंधित दरोगा से पुष्टि करने के बाद सूचना देने वाली महिला का इंटरव्यू लिया और अपहरण की सूचना शीर्षक से ब्रेकिंग न्यूज प्रकाशित की। व्हाट्सएप ग्रुप पर ब्रेकिंग चलने के बाद थाना प्रभारी ने पत्रकार से पोस्ट हटाने का आग्रह किया, जिसे तुरंत पत्रकार साथी ने मान लिया* 

*जिसके बावजूद पुलिस ने रातोंरात पत्रकार साथी नूर मोहम्मद के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज कर लिया।* 

*जिसकी सूचना पत्रकारों को मिली तो उनका गुस्सा फूटा और जनपद के सभी पत्रकारों को फर्जी मुकदमे की सूचना दे डाली*

*मामले की जानकारी मिलते ही जनपद भर के पत्रकार आज  ककरौली थाना पहुंचे। जिसमे जानसठ, मीरापुर, रामराज, भोपा, खतौली, मोरना ,छपार,समेत विभिन्न क्षेत्रों के सैकड़ों पत्रकारों ने पत्रकार एकता जिंदाबाद  के नारे लगाते हुए थाने प्रदर्शन शुरू कर दिया*

*जिसमे पत्रकारों ने पुलिस से मांग की जो पत्रकार साथी  नूर मोहम्मद के खिलाफ दर्ज फर्जी मुकदमा तुरंत वापस लिया जाए।*  

*ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष संजय राठी ने कहा कि यह मामला सिर्फ एक पत्रकार का नहीं, बल्कि पूरे पत्रकारिता समुदाय की आवाज का दमन है। अगर पुलिस ने हमारी मांग नहीं मानी, तो हम सोमवार को बिना सूचना के भारी संख्या में पहुंचकर धरना प्रदर्शन करेंगे जिसका जिम्मेदार पुलिस प्रशासन होगा*

Please follow and like us:
Pin Share